Nothing Ear 3 का डिज़ाइन हुआ रिवील, नए फ़ीचर्स के साथ 18 सितंबर को होगा लॉन्च
Nothing ने अपने नए फ्लैगशिप वायरलेस ईयरबड्स Nothing Ear 3 का डिज़ाइन पेश कर दिया है। यह ईयरबड्स 18 सितंबर को लॉन्च होंगे।
इस बार कंपनी ने प्लास्टिक की जगह आंशिक एल्युमिनियम बिल्ड का इस्तेमाल किया है। नया डिज़ाइन पहले से ज़्यादा प्रीमियम और मजबूत लगता है।
चार्जिंग केस में एक एल्युमिनियम स्लैब दिया गया है, जिसमें ईयरबड्स सुरक्षित रहते हैं। साथ ही, इसमें USB Type-C पोर्ट के पास नया “Talk” बटन और “Super Mic” फीचर भी जोड़ा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह “Super Mic” फीचर Nothing के ChatGPT इंटीग्रेशन से जुड़ा हो सकता है। इससे यूज़र्स को बेहतर वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
ईयरबड्स का डिज़ाइन ट्रांसपेरेंट स्टाइल में ही रखा गया है, लेकिन इस बार सिल्वर मेटैलिक एक्सेंट्स जोड़े गए हैं। कंपनी ने एंटेना को भी और पतला व बेहतर सिग्नल के लिए री-इंजीनियर किया है।
दिलचस्प बात यह है कि Nothing Ear 3 पर “Sound by KEF” ब्रांडिंग नहीं दिखाई दी। हालांकि, पहले कंपनी ने UK की KEF ऑडियो ब्रांड के साथ ट्यूनिंग के लिए पार्टनरशिप की थी।