Gmail में नए अपडेट्स: Purchase Tracking और Promotions Tab से इनबॉक्स होगा और भी आसान

Google अपने Gmail में दो नए अपडेट ला रहा है, जो इनबॉक्स को और व्यवस्थित और यूज़र-फ्रेंडली बनाएंगे। इसमें खासतौर पर Purchase Tracking View और अपग्रेडेड Promotions Tab शामिल हैं।

Purchase Tracking View में सभी ऑर्डर और डिलीवरी की जानकारी एक ही जगह दिखेगी। अब यूज़र को अलग-अलग ईमेल्स में ढूंढने की जरूरत नहीं होगी।

इस नए फीचर से आने वाली डिलीवरी की स्थिति तुरंत देखी जा सकेगी। 24 घंटे में आने वाली डिलीवरी पहले इनबॉक्स में और संबंधित ईमेल में Summary Card में दिखाई देगी।

Promotions Tab में अब यूज़र ईमेल्स को “Most Relevant” के हिसाब से सॉर्ट कर सकेंगे। इससे वे अपने पसंदीदा ब्रांड और जरूरी अपडेट्स को आसानी से देख पाएंगे।

न्यूडल्स फीचर सीमित समय वाले ऑफर्स को हाइलाइट करेगा। इससे कोई भी महत्वपूर्ण प्रमोशन मिस नहीं होगा।

जो लोग पुराने इनबॉक्स व्यू को पसंद करते हैं, उनके लिए “Most Recent” सॉर्टिंग का ऑप्शन भी रहेगा। यह फीचर सभी मोबाइल और वेब यूज़र्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है।