WhatsApp ला रहा है नया थ्रेडेड रिप्लाई फीचर, अब चैट करना होगा और आसान

WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जो चैट को और आसान बनाएगा। अब मैसेज रिप्लाई अपने-आप थ्रेड में बदल जाएंगे।

इस फीचर में जब भी कोई मैसेज रिप्लाई होगा, वह मूल मैसेज के नीचे एक अलग थ्रेड में दिखेगा। इससे बातचीत ट्रैक करना आसान होगा।

नए सिस्टम में रिप्लाई इंडिकेटर भी दिखेगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि उस मैसेज पर कितने जवाब आए हैं। यूज़र थ्रेड खोलकर पूरी बातचीत देख सकते हैं।

थ्रेड के अंदर यूज़र चाहें तो सीधे रिप्लाई कर सकते हैं या किसी खास रिप्लाई को “Follow-up reply” के रूप में चुन सकते हैं। इससे बातचीत साफ और व्यवस्थित रहेगी।

यह फीचर खासतौर पर ग्रुप चैट्स के लिए फायदेमंद है। एक ही समय में चल रही अलग-अलग चर्चाएँ अब आसानी से अलग-अलग दिखेंगी।

WhatsApp का कहना है कि स्ट्रक्चर्ड कन्वर्सेशन से यूज़र आसानी से जरूरी बातें पढ़ पाएंगे। इससे न गलतफहमियाँ होंगी और न ही समय बर्बाद होगा।