Spotify प्रीमियम में अब लॉसलेस ऑडियो: सुनें गाने 24-bit क्वालिटी में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के
Spotify अब अपने प्रीमियम यूज़र्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लॉसलेस स्ट्रीमिंग सुविधा दे रहा है। यह फीचर कंपनी ने 2021 में वादा किया था, जो अब चार साल बाद लागू हो रहा है।
फिलहाल यह फीचर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके सहित 50 देशों में शुरू किया गया है। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
प्रीमियम यूज़र्स को ऐप में नोटिफिकेशन मिलेगा और उन्हें हर डिवाइस पर लॉसलेस ऑडियो को मैन्युअली ऑन करना होगा। इस फीचर से गाने 24-bit/44.1 kHz FLAC क्वालिटी में स्ट्रीम होंगे, जो लगभग 1GB डेटा प्रति घंटे खाएंगे।
कंपनी के VP सब्सक्रिप्शन Gustav Gyllenhammar ने कहा कि इस फीचर को बनाते समय क्वालिटी और आसानी का खास ध्यान रखा गया है। उनका दावा है कि प्रीमियम यूज़र्स को अब और भी बेहतर लिसनिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
Spotify ने बताया कि लॉसलेस ऑडियो का असली मज़ा Wi-Fi और वायर्ड हेडफ़ोन या स्पीकर्स के साथ ही लिया जा सकता है। फिलहाल ब्लूटूथ के पास इतनी बैंडविड्थ नहीं है कि वह पूरी तरह लॉसलेस ऑडियो ट्रांसमिट कर सके।
यह फीचर मोबाइल, डेस्कटॉप और टैबलेट के अलावा कई Spotify Connect डिवाइसेज़ जैसे Sony, Bose, Samsung, Sennheiser पर उपलब्ध होगा। Sonos और Amazon डिवाइस का सपोर्ट अगले महीने से जोड़ा जाएगा।