POCO M7 Plus 5G: गेमिंग और एंटरटेनमेंट का पावर-पैक स्मार्टफोन
चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने भारत में M7 Plus 5G लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है और इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 6.9-इंच का FHD+ डिस्प्ले है।
फोन की डिजाइन पहले जैसी दिखती है लेकिन थोड़ी शार्प और प्रीमियम फील देती है। इसके वजन और मोटाई के कारण इसे कुछ लोग भारी या बड़ा महसूस कर सकते हैं।
6.9-इंच का डिस्प्ले गेमिंग के अनुभव को और बेहतर बनाता है। 144Hz रिफ्रेश रेट तेज़ गेम्स में स्मूथ एनिमेशन सुनिश्चित करता है और ब्राइटनेस इनडोर व आउटडोर दोनों में पर्याप्त है।
स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज फोन को स्मूद परफॉर्मेंस देता है। BGMI और Asphalt जैसे गेम्स हाई सेटिंग्स पर भी फ्रेम ड्रॉप के बिना चलते हैं।
थर्मल मैनेजमेंट बेहतरीन है और लंबे गेमिंग सेशन में फोन गर्म नहीं होता। IP64 रेटिंग हल्की बारिश और धूल से सुरक्षा देती है, जिससे गेमिंग और एंटरटेनमेंट लगातार संभव है।
कैमरा सर्विसेबल है लेकिन इसका फोकस गेमिंग और मल्टीमीडिया पर है। उचित कीमत और बैटरी लाइफ के साथ यह फोन गेमर्स और वीडियो देखने वालों के लिए परफेक्ट विकल्प है।