WiFi के पास न रखें ये चीजें, वर्ना स्पीड हो जाएगी आधी!

घर में राउटर होने के बावजूद इंटरनेट स्लो चलता है तो इसका कारण हमेशा कंपनी की सर्विस नहीं होती। कई बार राउटर की गलत जगह और आसपास रखी चीजें ही स्पीड कम कर देती हैं।

WiFi  रेडियो वेव्स पर चलता है। अगर राउटर के पास बड़े शीशे लगे हों तो वेव्स रिफ्लेक्ट होकर दिशा बदल देती हैं और सिग्नल कमजोर हो जाता है।

मेटल सिग्नल को ब्लॉक कर देता है इसलिए राउटर को लोहे या स्टील के सामान के पास कभी न रखें वरना इंटरनेट की क्वालिटी पर असर पड़ेगा।

राउटर और ब्लूटूथ डिवाइस दोनों 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं। अगर पास में स्पीकर, माउस या कीबोर्ड रखा हो तो सिग्नल में इंटरफेरेंस बढ़ जाता है।

अगर राउटर को अलमारी, रैक या बंद जगह पर रखा जाए तो सिग्नल बाहर तक ठीक से नहीं पहुंचता। बेहतर होगा इसे खुली और ऊंची जगह पर लगाया जाए।

किचन में रखे माइक्रोवेव ओवन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी WiFi  सिग्नल कमजोर करते हैं इसलिए राउटर को हमेशा इनसे दूर और घर के सेंटर प्वाइंट पर लगाना चाहिए।