Jio में मिल रहा इतना सबकुछ FREE

Jio ने 749 रुपये में एक नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री एक्सेस, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 100GB डेटा का ऑफर मिलता है। यह प्लान सस्ता होने के बावजूद कई बेहतरीन सुविधाएं देता है।

इस प्लान के साथ दो साल के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है, जिससे हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद लिया जा सकता है।

यूजर्स इस प्लान के तहत तीन ऐड-ऑन सिम ले सकते हैं। हर ऐड-ऑन सिम पर 150 रुपये प्रति महीने का चार्ज है, जिसमें 5GB डेटा मिलता है। यह सुविधा परिवार या दोस्तों के लिए कनेक्टिविटी आसान बनाती है।

Jio इस प्लान के साथ 9वीं एनिवर्सरी सेल ऑफर भी दे रही है। इसमें Jio Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, दो महीने के लिए Jio Home का फ्री ट्रायल और Jio AI क्लाउड पर 50GB स्टोरेज शामिल है।

Airtel का 1399 रुपये वाला प्लान Jio के मुकाबले महंगा है। इसमें 240GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS, नेटफ्लिक्स बेसिक और Amazon Prime का 6 महीने का एक्सेस मिलता है।

Airtel के प्लान में Hotstar मोबाइल का 1 साल का सब्सक्रिप्शन, Apple TV+ और Apple Music का फ्री एक्सेस भी है। इसके अलावा Google One पर 100GB क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है।