Threads पर अब मिलेगा लंबा लिखने का मौका, Meta का नया फीचर लॉन्च

Meta अब Threads पर एक नया फीचर ला रहा है, जिसमें यूज़र अपनी पोस्ट में लंबा टेक्स्ट जोड़ सकेंगे। इस अपडेट से लोग ज्यादा डिटेल में अपने विचार और अनुभव शेयर कर पाएंगे।

पहले जहां Threads पर 500 कैरेक्टर की लिमिट थी, अब यूज़र एक पोस्ट में 10,000 कैरेक्टर तक जोड़ पाएंगे। इसका मतलब है कि किताबों, आर्टिकल्स या पॉडकास्ट ट्रांसक्रिप्ट जैसी चीज़ें आसानी से शेयर की जा सकती हैं।

इस फीचर से जुड़ा टेक्स्ट सीधे Threads पर पढ़ा जा सकेगा। साथ ही, चाहें तो यूज़र लिंक भी जोड़ सकते हैं ताकि ऑडियंस पूरा कंटेंट ओरिजिनल सोर्स से एक्सेस कर सके।

Meta का कहना है कि इससे थ्रेडेड पोस्ट्स की विज़िबिलिटी बेहतर होगी। लेबल्स भी दिए जाएंगे ताकि यूज़र समझ सकें कौन-सा पोस्ट लंबे डिस्कशन का हिस्सा है।

कंपनी ने बताया कि लेखक अपनी किताबों के अंश, पत्रकार थिंक पीस, और क्रिएटर्स अपने एक्सपर्ट इनसाइट्स इस फीचर के जरिए शेयर कर सकते हैं। इसका मकसद है क्रिएटर्स को ज्यादा एक्सप्रेसिव स्पेस देना।

Meta ने कहा कि यह शुरुआत है और यूज़र्स की फीडबैक से इसे और बेहतर बनाया जाएगा। आने वाले हफ्तों में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।