Motorola और Swarovski की Brilliant Collection: Razr 60 और Moto Buds Loop में ग्लैमर और टेक का कॉम्बो
मोटोरोला ने स्वारोवस्की के साथ मिलकर ब्रिलियंट कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें रेज़र 60 और मोटो बड्स लूप शामिल हैं। हर जर्नल में स्वारोवस्की क्रिस्टल और पैनटोन आइस मेल्ट फिनिश को प्रीमियम लुक दिया गया है।
रेज़र 60 स्वारोवस्की एडिशन की कीमत ₹54,999 और मोटो बड्स लूप ₹24,999 है, जबकि रेनॉल्ट ऑफर ₹64,999 में उपलब्ध है। यह सीमित संख्या 11 सितंबर को मोटोरोला वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा स्टोर पर उपलब्ध होगी।
रेज़र 60 पर चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹5,000 की छूट, कीमत ₹49,999 बन जाती है। रेनॉल्ट ऑफर पर भी ₹5,000 की छूट लागू होगी, जिसकी कीमत ₹59,999 हो जाती है।
Razr 60 में 35 हाथ से लगाए गए Swarovski क्रिस्टल और 26-फेस वाला हिंग क्रिस्टल शामिल है। यह प्रीमियम क्रॉसबॉडी केस और 3D क्विल्टेड लेदर डिज़ाइन के साथ आता है।
मुख्य 6.96 इंच pOLED डिस्प्ले और 3.63 इंच कवर डिस्प्ले के साथ Gesture-controled वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर है। ड्यूल रियर कैमरा 50MP + 13MP और फ्रंट 32MP कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है।
MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आती है। 4500mAh बैटरी 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है और IP48 रेटिंग से सुरक्षित है।