फोन खराब हो जाने पर लोग उसे रिपेयरिंग सेंटर पर तो दे देते हैं लेकिन कुछ लापरवाही बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।
हाल ही में कोलकाता में एक महिला के प्राइवेट वीडियो लीक होने का मामला सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया।
रिपेयर पर देने से पहले फोन में मौजूद सिक्योरिटी फीचर एक्टिवेट करें। Samsung और OnePlus में यह Maintenance Mode, iPhone में Repair State और गूगल पिक्सल में Repair Mode नाम से मिलता है।
अगर आपका फोन ऑन है तो सबसे पहले क्लाउड या लैपटॉप पर डेटा का बैकअप ले लें। उसके बाद फोन को फैक्टरी रीसेट कर दें, ताकि आपकी पर्सनल फाइल्स और फोटो सुरक्षित रहें।
फोन रिपेयरिंग सेंटर पर देने से पहले हमेशा चेक करें कि फोन से SIM कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल दिए गए हैं। इसमें सेव डेटा आपके लिए बहुत अहम हो सकता है।
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में सिक्योर फोल्डर या प्राइवेट स्पेस का फीचर होता है। इसमें आप अपनी फाइल्स और फोटो को हाइड और लॉक कर सकते हैं। रिपेयर पर देने से पहले यह कदम काफी काम आएगा।