GST का दिवाली तोहफ़ा: AC, टीवी और डिशवॉशर होंगे पहले से सस्ते

इस दिवाली बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते!

GST काउंसिल ने AC, डिशवॉशर और टीवी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया।

अब 30,000 रुपये का AC करीब 3,000 रुपये सस्ता मिलेगा।

50,000 रुपये के डिशवॉशर पर करीब 5,000 रुपये की बचत।

30,000 रुपये का टीवी अब लगभग 3,000 रुपये कम दाम में।

सरकार का यह कदम उत्सव सीज़न में मांग बढ़ाएगा और ग्राहकों की जेब को राहत देगा।