आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखेंगे ये फ्रेंडली सर्च इंजन

क्या आपने नोटिस किया है कि इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के बाद वही विज्ञापन हर जगह पीछा करने लगते हैं? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बड़े सर्च इंजन आपकी एक्टिविटी और लोकेशन को ट्रैक करते हैं।

DuckDuckGo का स्लोगन Privacy, Simplified है। यह सर्च इंजन आपकी कोई भी पर्सनल जानकारी सेव नहीं करता और न ही आपके सर्च क्वेरी को ट्रैक करता है।

Swisscows खुद को No Tracking Engine बताता है। यह अपने सर्च इंडेक्स पर काम करता है और ब्रेव के साथ मिलकर रिजल्ट क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

ब्रेव सर्च Google या Bing  पर निर्भर नहीं है, बल्कि अपने वेब इंडेक्स पर काम करता है। इसकी खासियत यह है कि यह यूजर को ट्रैक नहीं करता। साथ ही इसमें Answers with AI फीचर मिलता है।

Startpage की सबसे खास बात है Anonymous View। यह फीचर आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी को बचाने में मदद करता है। कंपनी का कहना है कि वह कभी भी यूजर्स की सर्च हिस्ट्री को सेव या बेचती नहीं है।

Startpage गूगल के सर्च रिजल्ट तो दिखाता है, लेकिन आपके डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। कंपनी का कहना है कि हमारे ग्लोबल सर्वर से यूजर का IP एड्रेस हटा दिया जाता है ताकि कोई भी थर्ड पार्टी आपका डेटा एक्सेस न कर सके।