7000mAh बैटरी संग आया Oppo का सस्ता फोन

Oppo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 Max लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh की दमदार बैटरी और वॉटरप्रूफ डिजाइन।

यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत CNY 1599 यानी करीब 23,500 रुपये रखी गई है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध है।

Oppo A6 Max में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 1280 x 2800 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें क्रिस्टल शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। साथ ही इसमें 5200 mm² का बड़ा वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होता।

फोन में 7000mAh बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। इसके साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।

Oppo A6 Max के बैक में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोनAndroid 15 पर बेस्ड ColorOS के साथ लॉन्च हुआ है।