दिल्ली के भाई-बहन गौरी और मेहुल ने मिलकर Koyal AI बनाया है। यह प्लेटफॉर्म आपकी आवाज को तुरंत वीडियो में बदल देता है। बस बोलिए और मिनटों में कहानी स्क्रीन पर होगी।
वीडियो बनाना अब तक मुश्किल और महंगा काम था। एडिटर्स को हफ्तों लगते थे, लेकिन कोयल की मदद से वही वीडियो अब मिनटों में तैयार हो जाता है।
आप कोई गाना गाइए, पॉडकास्ट रिकॉर्ड कीजिए या वॉइस नोट भेजिए। Koyal उस ऑडियो को कैरेक्टर्स, मूवमेंट और लिप-सिंक के साथ वीडियो में बदल देता है।
संगीतकार, यूट्यूबर, शिक्षक या बिजनेस ओनर्स हर कोई अब आसानी से वीडियो बना सकता है। Koyal की स्पीड और क्वॉलिटी इसे क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर बनाती है।
विदेशों में ऐसे टूल्स मौजूद हैं, लेकिन भारत में इस पैमाने पर कोई काम नहीं हुआ। Koyal का फोकस ऑडियो-टू-वीडियो स्टोरीटेलिंग पर है, जो इसे अलग बनाता है।
Koyal पहले ही ए.आर. रहमान, शंकर महादेवन और मीत ब्रदर्स जैसे दिग्गजों के प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल हो चुका है। इसका मकसद भारत की कहानियों को तकनीक के ज़रिए दुनिया तक पहुंचाना है।