भारत बनेगा AI का पावरहाउस, OpenAI की बड़ी तैयारी

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI भारत में देश का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है।

यह डेटा सेंटर कम से कम 1 गीगावॉट क्षमता वाला होगा, जो पैमाने और टेक्नोलॉजी के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI भारतीय कंपनियों से शुरुआती बातचीत कर रहा है। लोकेशन और टाइमलाइन अभी तय नहीं हुई है।

OpenAI ने दिल्ली में दफ़्तर खोलने, स्थानीय टीम बढ़ाने और सिर्फ़ ₹400/माह (5 डॉलर) का प्लान लॉन्च करने जैसे कदम उठाए हैं।

भारत सरकार का $1.2 बिलियन IndiaAI मिशन लोकल लैंग्वेज मॉडल और AI क्षमता को बढ़ाने पर केंद्रित है। OpenAI का कदम इसी दिशा को मजबूत करेगा।

अगर यह प्रोजेक्ट बनता है तो भारतीय यूज़र्स को तेज़ और सुरक्षित सेवाएं मिलेंगी। साथ ही डेटा बाहर जाने की चिंताएं भी कम होंगी।