हैकर्स के बढ़ते साइबर हमलों के बीच सभी यूजर्स को पासवर्ड बदलने और टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने की सख्त सलाह दी गई है। यह चेतावनी सुरक्षा को लेकर बेहद जरूरी है।
इस खतरे के पीछे ShinyHunters नाम का हैकिंग ग्रुप बताया जा रहा है। यह ग्रुप 2020 से एक्टिव है और पहले भी Microsoft, AT&T और टिकटमास्टर जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर अटैक कर चुका है। इसका मकसद डेटा चुराकर फिरौती मांगना है।
ShinyHunters की सबसे आम ट्रिक फिशिंग ईमेल है। वह यूजर्स को फर्जी लॉगिन पेज पर ले जाकर पासवर्ड और सुरक्षा कोड हासिल कर लेते हैं। एक बार फंसने के बाद अकाउंट पूरी तरह उनके कंट्रोल में चला जाता है।
2-Step Verification आपके Gmail अकाउंट पर एक Extra Security Layer लगाता है।पासवर्ड के अलावा एक सेकंड कोड की जरूरत होती है, जिससे कोई और आपके अकाउंट में नहीं घुस सकता।
आजकल लोग Gmail से बैंकिंग, शॉपिंग, सोशल मीडिया लॉगिन करते हैं। अगर Gmail हैक हो गया, तो आपका पूरा डिजिटल लाइफ खतरे में आ सकता है इसलिए अकाउंट सिक्योर करना अब सिर्फ विकल्प नहीं, जरूरत बन चुका है।
अगर आपने अब तक पासवर्ड अपडेट नहीं किया, तो तुरंत करें। 2-Step Verification सेट करें और अजनबी ईमेल्स पर कभी क्लिक न करें। आपकी एक छोटी सी सतर्कता बड़े साइबर खतरे से बचा सकती है।