Xiaomi का पावरबैंक बना खतरा, ग्राहकों को मिलेगा रिफंड

अगर आप Xiaomi का 33W 20000mAh पावरबैंक इस्तेमाल कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। इस मॉडल में आग लगने की संभावना के चलते कंपनी ने इसे ग्लोबली रिकॉल करने का फैसला किया है।

Xiaomi ने बताया कि अगस्त-सितंबर 2024 के बीच बनी PB2030MI मॉडल की करीब 1.5 लाख यूनिट्स इस खतरे से प्रभावित हैं। पहले यह रिकॉल सिर्फ चीन में थी।

कंपनी के अनुसार, पावरबैंक के एक छोटे बैच में 126280 वर्जन 2.0 बैटरी सेल्स इस्तेमाल की गई थीं। ये कुछ परिस्थितियों में अत्यधिक गर्म होकर आग लगा सकती हैं।

अपने पावरबैंक के पीछे दिए गए सीरियल नंबर को Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें। अगर आपका प्रोडक्ट प्रभावित है, तो आप फुल रिफंड के हकदार हैं।

अगर आपका पावरबैंक प्रभावित मॉडल में आता है, तो आप लगभग 2,000 रुपये तक का रिफंड पा सकते हैं।

आप चाहें तो Xiaomi स्टोर जाकर या उनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके रिफंड की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।