Android Phone पर हैक होने का खतरा, सरकार ने दी चेतावनी
भारत सरकार ने फिर Android 15 पर चलने वाले डिवाइस को निशाना बनाया जा सकता है। चेतावनी में कहा गया है कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम या OS में खामियां पाई गई हैं।
CERT-In की चेतावनी में कहा गया है कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम की कई खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स की निजी जानकारी स्कैमर्स के सामने आ सकती है।
CERT-In ने अपने लेटेस्ट एडवाइजरी CIVN-2024-0349 में Android ऑपरेटिंग सिस्टम में इन महत्वपूर्ण खामियों को बताया है।
रिपोर्ट में, सरकारी एजेंसी ने पुराने Android 12 से लेकर नवीनतम Android 15 तक के Android वर्जन में प्रमुख कमजोरियों को रेखांकित किया है।
इस खामी से Android 12, Android 12L, Android 13, Android 14 और Android 15 वर्जन प्रभावित हैं। इनमें मिली खामी दूसरे फैक्टर्स के कारण आए हैं। इसमें Imagination Technologies, MediaTek और Qualcomm भी शामिल हैं।