Google का नया फीचर सिखाएगा मजेदार अंदाज में भाषाएं
Google Translate में अब AI-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन फीचर आ गया है, जिससे भाषा सीखना और प्रैक्टिस करना आसान होगा।
यह फीचर यूजर्स को Duolingo जैसी ऐप्स की तरह नई भाषा सिखाने में मदद करेगा।
यूजर्स अपने लेवल के अनुसार सुनने और बोलने का अभ्यास कर सकेंगे।
फिलहाल यह बीटा वर्जन में है और इंग्लिश स्पीकर्स Spanish और French सीख सकते हैं।
नया फीचर Google Gemini AI से जुड़ा है, जो रियल-टाइम और ज्यादा सटीक ट्रांसलेशन देता है।
भीड़-भाड़ और शोर वाले माहौल में भी यह बैकग्राउंड नॉइज़ को हटाकर सही ट्रांसलेशन दिखाता है।
और पढ़ें…