AI बदल रहा जॉब मार्केट, युवा सबसे ज्यादा प्रभावित
AI के आने से कई सेक्टरों में नौकरियों पर असर पड़ रहा है और जॉब मार्केट तेजी से बदल रहा है।
स्टैनफोर्ड की एक नई स्टडी में सामने आया कि AI का सबसे ज्यादा असर युवा कर्मचारियों पर पड़ रहा है।
2022 से 2025 के बीच के डेटा के मुताबिक एंट्री-लेवल कोडिंग और कस्टमर सर्विस जॉब्स में भारी गिरावट आई है।
22 से 25 साल की उम्र के युवाओं के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और सर्विस इंडस्ट्री में नौकरियां 16% तक घटी हैं।
रिपोर्ट कहती है कि कोडिंग और डिबगिंग जैसे कई काम अब AI तेजी से कर रहा है, जिससे नए अवसर घट रहे हैं।
अनुभवी कर्मचारियों पर इसका असर कम है, क्योंकि उनके पास ‘अव्यक्त ज्ञान’ है जो AI रिप्लेस नहीं कर पा रहा।
और पढ़ें…