अब गूगल बताएगा कौन-सा वॉच फेस आपकी बैटरी चूस रहा है!

गूगल प्ले स्टोर अब वेयर ओएस उपयोगकर्ताओं को 'वैम्पायर' वॉच फेस के बारे में चेतावनी देगा।

कुछ वॉच फेस हल्के और ऊर्जा-कुशल होते हैं, जबकि कुछ बैटरी जल्दी खत्म कर देते हैं।

विशेष रूप से एनिमेशन, लाइव डेटा या फोन इंटरैक्शन वाले वॉच फेस ज्यादा बैटरी खपत करते हैं।

पहले यूज़र्स को यह जानने का आसान तरीका नहीं था कि कौन सा वॉच फेस बैटरी ज्यादा लेगा।

नई चेतावनी से यूज़र्स बेहतर विकल्प चुन सकेंगे और बैटरी बचा सकेंगे।

हमने Galaxy Watch 8 पर अपडेट की जाँच की, लेकिन अभी यह फीचर नहीं आया; फिर भी यह उपयोगकर्ताओं के लिए मददगार होगा।