6500mAh बैटरी और Sony सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo T4 Pro
Vivo ने मिड-रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च किया है, जिसमें 50MP Sony कैमरा, 6500mAh बैटरी और Snapdragon प्रोसेसर मिलता है।
फोन में पहले से इंस्टॉल Google Gemini ऐप और AI फीचर्स जैसे AI Caption, Smart Call Assistant और Spam Call Protection दिए गए हैं।
भारत में इसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 31,999 रुपये तक जाता है, जो Blaze Gold और Nitro Blue रंग में उपलब्ध होगा।
Vivo T4 Pro की सेल 29 अगस्त से Vivo e-Store, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
इसकी टक्कर Nothing Phone 3, Honor 200, Realme P3 Ultra 5G और Oppo F29 Pro 5G जैसे फोन से होने वाली है।
फोन में 6.77-इंच Quad Curved AMOLED Display, Android 15 आधारित Funtouch OS 15 और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6500mAh बैटरी दी गई है।
और पढ़ें…