डिजिटल टैक्स पर ट्रम्प का वार: लगेगा भारी टैरिफ!

ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि जो देश अमेरिकी टेक कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाएंगे, उन पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे देशों पर सिर्फ़ टैरिफ ही नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर और टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट भी रोके जाएंगे।

ट्रम्प का आरोप है कि डिजिटल टैक्स का मकसद मेटा, अमेज़न और अल्फ़ाबेट जैसी अमेरिकी कंपनियों को निशाना बनाना है।

पिछले महीने कनाडा ने भी डिजिटल टैक्स लगाने की कोशिश की थी, लेकिन ट्रम्प के दबाव में उसे आख़िरी समय पर रोक दिया।

विदेशी सरकारों का कहना है कि अमेरिकी कंपनियाँ उनके देशों से कमाई तो करती हैं, लेकिन टैक्स बहुत कम देती हैं।

ट्रम्प का साफ संदेश है - “अमेरिका और हमारी टेक कंपनियों का सम्मान करो, वरना नतीजों के लिए तैयार रहो।”