भारत में OpenAI की एंट्री: IIT मद्रास साझेदारी और दिल्ली ऑफिस की शुरुआत
OpenAI अब भारत में रिसर्च को भी सपोर्ट कर रहा है और IIT मद्रास के साथ मिलकर बड़ा स्टडी शुरू किया है।
इस रिसर्च के लिए कंपनी ने $500,000 फंड दिया है, ताकि जाना जा सके कि AI शिक्षा को कैसे बदल सकता है।
OpenAI इसी साल नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रहा है, जो भारत की अहमियत को दिखाता है।
भारत पहले ही ChatGPT का सबसे बड़ा स्टूडेंट मार्केट बन चुका है, जहाँ लाखों छात्र इसे पढ़ाई में इस्तेमाल कर रहे हैं।
प्लेटफ़ॉर्म को आसान बनाने के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान सिर्फ ₹399 प्रति माह में लाया गया है, UPI सपोर्ट के साथ।
कंपनी ने MeitY के साथ मिलकर “OpenAI Academy” भी लॉन्च किया है, ताकि छात्र-शिक्षक AI की पढ़ाई से जुड़ सकें।
और पढ़ें…