iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट लीक!

Apple की बड़ी गलती से नई iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई।कंपनी ने Apple TV ऐप पर एक इवेंट इनवाइट पोस्ट कर दिया था।

इस पर लिखा था कि Apple 9 सितंबर को अपने नए डिवाइस लॉन्च करेगा। हालांकि, कंपनी ने पोस्ट थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया।

आमतौर पर कंपनी अगस्त के अंत में इवेंट डेट घोषित करती है। यह गलती Apple की चूक हो सकती है या फिर जानबूझकर बनाई गई रणनीति।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च करेगा।

इसके अलावा नई Apple Watch और Next Gen AirPods भी लॉन्च होने की उम्मीद है।