सावधान! आपका ट्रस्टिड AI ही कर रहा खतरनाक फ्रॉड

AI टेक्नोलॉजी से काम आसान हुआ है, लेकिन इसका यूज स्कैमर्स के लिए किया जा रहा है। अब लोग तरह-तरह की चालों से फंसाए जा रहे हैं।

कुछ AI टूल्स किसी की भी आवाज हूबहू कॉपी कर लेते हैं। स्कैमर्स आपके परिवार के नाम से कॉल कर पैसे मांग सकते हैं।

AI से बनाई गई Deepfake वीडियो असली जैसी लगती हैं। स्कैमर्स इन्हें सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को फंसाते हैं और फिर निजी जानकारी निकाल लेते हैं।

धोखेबाज AI से नकली वेबसाइट बनाते हैं। सस्ती डील और बड़ी सेल दिखाकर लोग ऑर्डर कर देते हैं।

किसी अजनबी कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें,  लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच लें और शक होने पर परिवार से सीधे बात करें।