Independence Day Sale 2025 में सस्ते मिल रहे ये गैजेट्स

5 दिन का ये मेगा शॉपिंग इवेंट इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज़ और कई कैटेगरी में धमाकेदार डिस्काउंट लाएगा।

वेबसाइट पर नाम है Independence Day Sale लेकिन बैनर पर लिखा है Flipkart Freedom Sale 2025 मतलब हालिया सेल का एक्सटेंशन हो सकता है।

Samsung, Motorola, Vivo, Asus, HP and TCL जैसे ब्रांड्स पर स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। laptops, TV, headphones and gadgetsकी कीमतें घटेंगी।

एक्सचेंज ऑफर के साथ पुराने डिवाइस देकर नए प्रोडक्ट पर और भी बचत।

पारंपरिक, कैज़ुअल और फॉर्मल वियर पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा। सनग्लासेस, घड़ियां, ज्वेलरी और फुटवियर पर बेहतरीन ऑफर है।