इंडियन मार्केट में बढ़ा iPhone 16 का क्रेज

भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, कुल बिक्री मूल्य में भी 18% की तेजी आई है।

इसका सीधा मतलब है कि अब लोग न केवल ज्यादा स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, बल्कि उन पर पहले से कहीं ज्यादा पैसा भी खर्च कर रहे हैं।

भारतीय खरीदारों के बीच प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन्स की मांग लगातार बढ़ रही है।

iPhone 16 इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है और इसका एक खास मॉडल लगातार टॉप पर बना हुआ है।

कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए डील्स, आसान फाइनेंसिंग विकल्प और लिमिटेड टाइम सेल्स जैसी स्कीम्स लेकर आ रही हैं।