Instagram Live होने पर ऐसे करें रिश्तेदारों को हाइड
इंस्टाग्राम पर दर्शकों से जुड़ने के कई तरीके हैं। रील्स, स्टोरीज और पोस्ट पर रिएक्शन के अलावा आप लाइव पर दर्शकों से रियल टाइम कमेंट, चैटिंग और रिएक्शन पा सकते हैं।
कई बार रिश्तेदारों को सब कुछ दिखाना नहीं होता, इसलिए यहां हम आपको इंस्टाग्राम पर रिश्तेदारों से लाइव वीडियो छिपाने का तरीका बता रहे हैं।
इंस्टाग्राम का कैमरा ओपन करें, फिर लाइव को सलेक्ट करें। जब आप लाइव आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको एव्रीवन लिखा शो होगा। इसमें आप क्लोज फ्रेंड्स सलेक्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाएं, आपको लाइव का ऑप्शन दिखेगा, इसमें आप उन लोगों को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनके साथ आप अपना लाइव शेयर नहीं करना चाहते
- अगर आप किसी दूसरे समय के यूजर्स तक पहुंचना चाहते हैं, तो उस समय या देश के पीक ऑवर्स के दौरान पोस्ट करें।