कैसा है WhatsApp का नया ‘Remind Me’ फीचर?
WhatsApp यूजर्स के लिए Remind Me फीचर लेकर आया है।
Remind Me फीचर की मदद से यूजर किसी मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, ताकि तय समय पर नोटिफिकेशन के जरिए उसे याद दिलाया जा सके
यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो काम के बीच में मैसेज भूल जाते हैं।
यह न केवल टेक्स्ट मैसेज पर, बल्कि इमेज, वीडियो, GIF, ऑडियो और दस्तावेजों पर भी काम करता है।
रिमाइंडर समय विकल्प 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे और कस्टम समय देता है।
और पढ़ें