मिनटों में देश-विदेश भेजें ऑनलाइन राखी, फॉलो करें ये स्टेप
आजकल ऑनलाइन राखी भेजना बेहद आसान हो गया है। कई वेबसाइट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart और Ferns N Petals पर आपको राखियों का बड़ा कलेक्शन मिल जाएगा।
अगर आप ऑनलाइन नहीं भेजना चाहते, तो स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट भी बढ़िया विकल्प हैं। इंडिया पोस्ट के जरिए आप 3 से 5 दिनों में देश के किसी भी कोने में राखी पहुंचा सकते हैं।
ब्लू डार्ट, DTDC, Delhivery, Ekart कंपनियां फास्ट डिलीवरी सेवाएं देती है। आप पोर्टफोलियो नंबर के जरिए अपने पार्सल को रीयल-टाइम में ट्रैक भी कर सकते हैं।
Amazon, Flipkart, Ferns N Petals, IGP जैसी वेबसाइटों पर राखियों का कलेक्शन मौजूद है। आप राखी के साथ मिठाइयां भी भेज सकते हैं।