Meta में आया Imagine Me फीचर, फोटो को बनाएं खूबसूरत
Meta ने भारत में भी Imagine Me लॉन्च कर दिया है। अब भारतीय यूजर्स भी इस फीचर की मदद से अपनी AI पावर्ड खूबसूरत तस्वीरें अलग-अलग स्टाइल्स में बना सकते हैं।
यह फीचर Instagram, Messenger, WhatsApp और Meta AI ऐप जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
Meta का Imagine Me फीचर इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp, Instagram या Facebook में Meta AI चैट को खोलें।
चैट बॉक्स में Imagine me as लिखकर भेजें। इसके बाद Meta AI आपसे चेहरे की पहचान के लिए अनुमति मांगेगा। फिर आपको एक सेल्फी और तीन दूसरी फोटो अपलोड करने होंगे।
इसके बाद चैट फिर से खुलेगी, जहां आप Imagine me as a king जैसे प्रॉम्प्ट देकर खुद का AI अवतार अलग-अलग रूपों में बना सकते हैं।