Google में आया Gemini 2.5 Pro, मिले कई AI फीचर्स

Google ने Gemini 2.5 Pro और Deep Search को पेश किया है। ये दोनों टोक्नोलॉजी Google Search को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और बेहतरीन इन्फोर्मेशन देने वाली बना रही हैं।

अभी यह सुविधाएं अमेरिका में Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स को उपलब्ध कराई गई हैं।

Deep Search यूजर्स को ज्यादा सटीक और डिटेल्ड जवाब देने में मदद करती है, जबकि Gemini 2.5 Pro तेजी और समझदारी में बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

अब अमेरिका में AI Pro और Ultra प्लान यूजर्स Google सर्च के AI मोड में Gemini 2.5 Pro का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह नया मॉडल गणित, लॉजिक और कोडिंग जैसे जटिल टास्क के लिए बनाया गया है। यह सिर्फ जवाब नहीं देता बल्कि गहराई से विश्लेषण कर स्रोतों के लिंक भी दिखाता है।