ChatGPT ला रहा है धांसू टूल्स, बदल जाएगी AI की दुनिया!
OpenAI अपने ChatGPT में ऐसे टूल्स जोड़ने वाला है जिससे यूजर्स सीधे चैट में ही प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट बना सकेंगे।
ये फाइलें ओपन-सोर्स फॉर्मैट में होंगी और Microsoft Office के साथ आसानी से काम करेंगी। यूजर्स को अलग-अलग ऐप में स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।
ChatGPT में ही यूजर को अब चार्ट, टेबल और स्लाइड बनाने का बटन मिलेगा। हर स्टेप पर यूजर को गाइड किया जाएगा जिससे उनका काम और आसान हो जाएगा।
ChatGPT में आने वाले ये नए टूल्स यूजर्स को तेजी और आसानी से काम करने में मदद करेंगे। इससे लोग महंगे Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन लेने से बच सकेंगे।
OpenAI ऐसे AI पावर्ड सिस्टम पर काम कर रहा है जो सिर्फ प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट ही नहीं, बल्कि आपके कई टास्क को आसान बनाएगा।
और पढ़ें