इन टिप्स को अपनाकर बारिश में यूज करें स्मार्टफोन
बारिश में बाहर निकल रहे हैं तो फोन को अच्छी क्वालिटी का वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर या जिपलॉक बैग में रखें। यह अचानक होने वाली बारिश से फोन को सेफ रखेगा।
अगर आपके हाथ गीले हैं तो फोन को चार्ज करने से बचें। ऐसा करने से फोन शॉर्ट हो सकता है या फिर आपको करंट भी लग सकता है।
मानसून में बढ़ी हुई नमी के कारण फोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी बढ़ जाती है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। इससे बचने के लिए बैटरी सेवर मोड ऑन करके रखें।
अगर गलती से भी आपका फोन गील हो गया है तो उसे तुरंत स्वीच ऑफ कर दें, ना कि उसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।
बारिश में फोन खराब हो सकता है इसलिए अपनी सभी जरूरी फाइल्स, फोटो, कॉन्टेक्ट्स और व्हाट्सऐप चैट्स का बैकअप Google Drive या iCloud पर जरूर रखें।
और पढ़ें