रिश्तेदार की नकली आवाज से ठगी! ऐसे पकड़ें फर्जी कॉल्स

कानपुर के एक बुजुर्ग से उनके सऊदी अरब में रहने वाले रिश्तेदार की नकली आवाज में बात की गई और ऑपरेशन के बहाने 1 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।

आजकल साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Instagram या वॉइसमेल से कुछ सेकंड की आवाज रिकॉर्डिंग चुरा लेते हैं और फिर उसका AI से क्लोन तैयार कर लेते हैं।

ये क्लोन असली आवाज जैसी ही लगती है। फिर ये ठग WhatsApp कॉल या मैसेज भेजते हैं, जो किसी जान-पहचान वाले की आवाज में होता है।

अगर किसी अनजान या परिचित नाम से कॉल आए तो तुरंत भरोसा न करें। पहले खुद उस व्यक्ति से बात करके पुष्टि करें।

परिवार में एक गुप्त सेफ-वर्ड रखें, जिसे पूछकर पहचान की जा सके। घबराकर OTP या बैंक डिटेल्स न दें। हमेशा मोबाइल और सिस्टम अपडेट रखें।