Samsung का आ रहा है ट्राई-फोल्ड फोन, इस दिन होगा लॉन्च

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट मिनसिओक कांग ने बताया है कि कंपनी का ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन फिलहाल डेवेलपमेंट स्टेज में है।

इसका प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और कंपनी अब इसके कमर्शियल वर्जन को लेकर अंतिम फैसले की ओर बढ़ रही है। यह डिवाइस फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 को भी लॉन्च किया। Galaxy Z Fold 7 अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

Samsung जहां ट्राई-फोल्ड फोन की दिशा में तेजी से काम कर रहा है, वहीं Huawei पहले ही Mate X Ultimate नाम का ट्राई-फोल्ड डिवाइस लॉन्च कर चुका है।

सैमसंग के मिनसिओक कांग का मानना है कि फोल्डेबल डिवाइस अब खास वर्ग से निकलकर आम यूजर्स की पसंद बन रहे हैं, हालांकि बार-टाइप फोन पूरी तरह खत्म नहीं होंगे।