चोरी हो गया है मोबाइल? घबराए नहीं... ऐसे मिलेगा वापस

संचार मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में 1,812 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं

संचार साथी पोर्टल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की एक अहम डिजिटल सेवा है, जो मोबाइल यूजर्स को सुरक्षा और सुविधा दोनों प्रदान करती है।

यह यूजर को उसके नाम पर मौजूद सभी सिम कनेक्शनों की जानकारी देता है और फर्जी सिम की पहचान कर उन्हें बंद करने की सुविधा भी देता है।

CEIR एक खास सिस्टम है जो मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए चोरी या गुम हुए डिवाइस की पहचान करता है और उसे सभी मोबाइल नेटवर्क से ब्लॉक कर देता है।

आप संचार साथी पोर्टल पर IMEI नंबर और पुलिस शिकायत की कॉपी अपलोड कर सकते हैं। जांच के बाद फोन को नेटवर्क से ब्लॉक कर दिया जाता है और ट्रेसिंग आसान हो जाती है।