सरकार की सख्त चेतावनी! इन ट्रेडिंग ऐप के यूज से हो जाएंगे गरीब
भारत सरकार ने एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप 5pit Trade को लेकर अलर्ट किया है। इस ऐप की जानकारी साइबर सुरक्षा अभियान Cyber Dost ने दी है।
ठग अक्सर असली ट्रेडिंग ऐप्स की तरह दिखने वाला नकली इंटरफेस तैयार करते हैं, ताकि लोग आसानी से धोखा खा जाएं।
ऐसा ही मामला 5pit Trade ऐप के साथ सामने आया है, जिसका डिज़ाइन पॉपुलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म 5paisa जैसा रखा गया है।
अगर आपने गलती से 5pit Trade जैसे किसी फर्जी ट्रेडिंग ऐप को डाउनलोड कर लिया है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। यह ऐप आपके बैंक खाते से पैसे चुराने की कोशिश कर सकता है।
सबसे पहले ऐप में दर्ज की गई अपनी बैंक डिटेल्स, पर्सनल जानकारी और कोई भी संवेदनशील डेटा हटा देना बेहद जरूरी है, ताकि नुकसान से बचा जा सके।