WhatsApp में जल्द आएंगे AI Wallpaper और Threaded Replies

WhatsApp अब चैटिंग को और पर्सनल बनाने के लिए AI-पावर्ड वॉलपेपर जनरेटर ला रहा है। सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट डालकर यूजर्स अपनी पसंद का वॉलपेपर बना सकेंगे।

यह फीचर iOS वर्जन 25.19.75 में सबसे पहले आ रहा है और जल्द ही Android बीटा यूजर्स को भी मिलेगा।

फीचर को एक्टिव करने के लिए WhatsApp Settings में जाएं, Chats > Default chat theme > Chat theme में Create with AI का विकल्प देख सकेंगे। यहां से वो अपने मनचाहे वॉलपेपर ले पाएंगे।

Create with AI बटन दबाते ही स्क्रीन पर एक टेक्स्ट बॉक्स खुलता है, जिसमें आप मनचाहा विवरण लिख सकते हैं।

Meta का इमेज‑जेनरेटर उसी जानकारी से कई आकर्षक डिजाइन बनाता है, जिनमें से आप उपयुक्त वॉलपेपर चुन लेते हैं।