ये हैं टॉप 5 शानदार FREE फोटो एडिटिंग टूल्स, सभी एक से बढ़कर एक

Canva एक बेहद आसान और पॉपुलर फोटो एडिटिंग टूल है। इसका ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफेस और रेडी टेम्पलेट्स Instagram पोस्ट से लेकर YouTube थंबनेल तक में मदद करते हैं।

Snapseed, Google द्वारा विकसित एक बेहतरीन मोबाइल फोटो एडिटिंग ऐप है। इसमें सेलेक्टिव एडिटिंग, हीलिंग और कर्व कंट्रोल जैसे प्रो फीचर्स मिलते हैं। इसका इंटरफेस बेहद यूजर-फ्रेंडली है।

Pixlr एक शानदार फोटो एडिटिंग टूल है। इसमें लेयर सपोर्ट और AI बेस्ड बैकग्राउंड रिमूवल जैसी सुविधाएं बिना साइन-अप के मिलती हैं।

Photopea उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है। यह PSD, RAW और Sketch जैसे फॉर्मेट को सपोर्ट करता है और लेयर्स, मास्क समेत कई प्रो टूल्स देता है।

Fotor एक AI आधारित फोटो एडिटर है जो फोटो को तेजी से बेहतर बनाता है। इसमें वन-टैप इंहांसमेंट, स्किन स्मूदिंग और HDR फिल्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।