AI एजेंट्स बन रहे हैकर्स का नया हथियार, हुए कई खुलासे!
कंपनियों की सुरक्षा में इंसान सबसे कमजोर कड़ी हैं, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि ब्राउजर में इस्तेमाल होने वाले AI एजेंट्स अब उससे भी बड़ा खतरा बन चुके हैं।
ये AI टूल्स बिना किसी खतरे को पहचाने, निर्देशों का पालन करते हैं और हैकर्स के लिए आसान शिकार बनते जा रहे हैं। एक्सपर्ट ने इन्हें साइबर सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है।
SquareX ने दिखाया कि AI एजेंट ने गलती से एक मालिशियस ऐप को एक्सेस दे दिया और एक फिशिंग वेबसाइट को असली समझकर लॉगिन कर लिया।
चिंता की बात यह है कि इन्हें यूजर जैसा पूरा एक्सेस मिलता है, जिससे हैकर्स बिना अलार्म ट्रिगर हुए सिस्टम में घुस सकते हैं। पारंपरिक सुरक्षा उपाय इस खतरे से निपटने में नाकाम हैं।
SquareX की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कंपनियों को ब्राउजर डिटेक्शन एंड रिस्पॉन्स (BDR) जैसे ब्राउजर-नेटिव सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स अपनाने चाहिए।