क्या आपके फोन का स्क्रीनशॉट भी खतरा बन सकता है? हाल ही में सामने आए SparkKitty नामक मालवेयर ने Android और iOS यूजर्स को अलर्ट कर दिया है।
यह खतरनाक मालवेयर आपके फोन से स्क्रीनशॉट चुराकर पर्सनल और संवेदनशील जानकारी निकालता है, जिससे आपकी डिजिटल सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता है।
SparkKitty एक खतरनाक ट्रोजन मालवेयर है जो खुद को एकदम असली ऐप की तरह दिखाता है। यह अक्सर क्रिप्टो वॉलेट, मैसेजिंग ऐप्स या पॉपुलर गेम्स के नकली वर्जन के रूप में सामने आता है।
इंस्टॉल होने के बाद यह फोटो गैलरी स्कैन करता है, खासकर स्क्रीनशॉट्स को, जिनमें बैंक डिटेल्स, पासवर्ड और क्रिप्टो वॉलेट की संवेदनशील जानकारी हो सकती है।
SparkKitty मालवेयर OCR तकनीक का इस्तेमाल करता है, जिससे यह स्क्रीनशॉट्स में मौजूद टेक्स्ट को पहचान सकता है।