Microsoft का AI बना सुपर डॉक्टर, इंसानों को छोड़ा पीछे

Microsoft के इस AI ने New England Journal of Medicine की केस स्टडीज पर खुद को साबित किया है। अब जटिल मेडिकल मामलों में AI इंसानों को पीछे छोड़ता दिख रहा है।

Microsoft के अनुसार, उनके AI मॉडल ने 85.5% मामलों में सही डायग्नोसिस किया, जबकि अमेरिका और UK के डॉक्टर सिर्फ 20% मामलों में सही थे।

इसी आधार पर AI को इंसानी डॉक्टरों से 4 गुना बेहतर बताया गया है। यह तुलना अन्य AI मॉडलों को शामिल कर के की गई थी।

Microsoft ने OpenAI के o3 मॉडल, Google के Gemini, Meta के Llama और Anthropic के Claude को मिलाकर MAI-DxO के साथ एक AI डॉक्टर्स की टीम बनाई।

इस टीम ने न सिर्फ बेहतर नतीजे दिए, बल्कि इंसानी डॉक्टरों की तुलना में कम लागत में ज़्यादा मेडिकल केस हल किए।