SIM Card फ्रॉड से कैसे बचें? सरकार ने जारी की चेतावनी
DoT ने देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को SIM कार्ड सर्विस के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
विभाग ने X पर पोस्ट कर बताया कि कुछ फ्रॉड कॉल्स और मैसेजेस में खुद को टेलीकॉम अधिकारी बताकर SIM बंद करने की बात कही जा रही है।
DoT, TRAI या कोई भी टेलीकॉम कंपनी ऐसा कोई कॉल या मैसेज नहीं भेजती। यूजर्स से कहा गया है कि ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल को नज़रअंदाज़ करें और किसी भी KYC लिंक पर क्लिक न करें।
टेलीकॉम विभाग ने नए नियम लागू किए हैं जिनके तहत बिना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नया सिम नहीं मिलेगा। नया सिम एक्टिव होने के बाद पहले 24 घंटे तक उस पर कोई SMS नहीं आएगा।
यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए और किसी अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा नहीं करना चाहिए।