भारत सरकार ने साइबर खतरों से बचाव के लिए Cyber Swachhta Kendra के तहत 8 फ्री सिक्योरिटी टूल्स लॉन्च किए हैं। ये टूल्स मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।
Windows यूजर्स के लिए eScan Antivirus, K7 Security और Quick Heal जैसे 3 टॉप ऐंटीवायरस टूल्स फ्री में उपलब्ध हैं। ये आपके सिस्टम को वायरस और बोटनेट से बचाने में मदद करते हैं।
Android यूज़र्स के लिए eScan Mobile Antivirus और सरकार द्वारा विकसित M-Kavach 2 उपलब्ध है, जिसमें एंटी-थेफ्ट, एप मैनेजमेंट और लिंक प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।aba
सरकार ने 3 अतिरिक्त टूल्स भी दिए हैं। इसमें USB Pratirodh, AppSamvid और Browser JSGuard
ये सभी टूल्स Cyber Swachhta Kendra की वेबसाइट पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। चाहे आप स्टूडेंट हों या प्रोफेशनल, ये टूल्स आपके डिजिटल जीवन को सुरक्षित रखने का बेहतरीन तरीका हैं।