Apple आईफोन का क्रेज इतना है कि जैसे ही कोई नया आईफोन लॉन्च होता है, लोग फोन खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं।
चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में Apple ने अकेले निर्यात से 60 हजार करोड़ रुपये यानी लगभग 7 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया है।
भारत सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम लागू होने के बाद Apple ने अपना उत्पादन भारत में शिफ्ट कर दिया है। अक्टूबर 2024 में Apple ने iPhone 16 Pro और Pro Max का निर्माण शुरू कर दिया है।
Apple भारत से न सिर्फ iPhone 14, iPhone 15 और iPhone 16 का निर्यात कर रहा है बल्कि पहली बार प्रो और प्रो मैक्स मॉडल का भी निर्यात किया जा रहा है।
CMR ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय टैबलेट बाजार में साल-दर-साल 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई।