iPhone में जल्द आएगा 200MP कैमरा, Samsung-Motorola की बढ़ी टेंशन
Apple 200MP कैमरे वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही कंपनी इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती है।
Apple के मौजूदा iPhone मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो पहले से ही शानदार तस्वीरें लेने में सक्षम है।
इस नए iPhone की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि Apple इसे अगले साल पेश कर सकता है।
लीक के अनुसार, Apple आने वाले iPhone मॉडल के लिए 200-मेगापिक्सल कैमरे का टेस्ट कर रहा है। अगर सब सही होता है, तो यह Apple का सबसे शक्तिशाली कैमरा होगा।
200MP कैमरे का मतलब है कि आपकी तस्वीरों में बहुत अधिक डिटेल होना, जो उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जो जूम इन करना या बड़ी तस्वीरें प्रिंट करना पसंद करते हैं।