iQOO Neo 10 5G लॉन्च, मिलेगा दमदार बैटरी और फीचर्स
iQOO मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार है, कंपनी ने ग्राहकों के लिए iQOO Neo 10 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है।
अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन 3000 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और फोन को ठंडा रखने के लिए वेपर कूलिंग चैंबर का इस्तेमाल करता है।
कंपनी का दावा है कि 5500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोन फ्लैगशिप स्तर की परफॉर्मेंस देगा।
कंपनी का वादा है कि इस फोन को तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।
iQOO के 8जीबी/128जीबी वेरियंट को 31,999 रुपए, 8जीबी/256जीबी को 33999 रुपए, 12जीबी/256जीबी को 35999 रुपए और 16जीबी/512जीबी वेरियंट को 40999 रुपए में लॉन्च किया गया है।