Lava का iPhone 16 जैसा 5G फोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 7,999
Lava ने अपना Lava Shark 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन देखकर आप थोड़ी देर के लिए कन्फ्यूज हो जाएंगे कि ये iPhone है या नहीं।
Lava के Lava Shark 5G का बैक लेटेस्ट iPhone 16 जैसा दिखता है और ये कई लोगों के लिए बड़ी खासियत है।
5G कनेक्टिविटी और सिर्फ 7,999 रुपये की कम कीमत इस फोन को और भी खास बनाती है। इसमें 6.75 इंच की HD+ 90Hz LCD स्क्रीन है। यह UNISOC T765 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।
यह फोन क्लीन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें कोई अनावश्यक ऐप नहीं है। Lava Shark 5G में स्टाइलिश ग्लॉसी बैक डिजाइन है।
फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है।